Fatehpur Crime: फतेहपुर में चोरों का आतंक! घर से साफ किया लाखों का माल; पुलिस जांच में जुटी

फतेहपुर जिले के बिंदकी तहसील में चोरों का अतंक बढ़ता जा रहा है। चोरों ने सारी हदें पार कर दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 April 2025, 7:17 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: जिले के बिंदकी तहसील के औंग थाना क्षेत्र में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। छिवली गांव में किसान समरजीत सिंह के घर से चोरों ने 13 लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चुरा ली। चोर छत के खुले दरवाजे से घर में दाखिल हुए और अलमारी का ताला तोड़कर गहने और नकदी लेकर फरार हो गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, समरजीत सिंह द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार, चोरी में सोने के गहनों में एक हार, चार मंगलसूत्र, चार कंगन, दो जंजीर, छह अंगूठी, एक बेंदी, एक जोड़ी बाला और एक जोड़ी झुमकी शामिल हैं। वहीं, चांदी के गहनों में एक जोड़ी पायल और चार जोड़ी तोड़िया चोर ले गए। इसके अलावा डेढ़ लाख रुपये की नकदी भी चोरी कर ली गई।

घटना के समय समरजीत सिंह घर पर नहीं थे। उनकी पत्नी और बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे। बुधवार सुबह जब परिवार के लोग जागे, तो घर में चोरी का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। चोरी की सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष हनुमान प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड भी मौके पर बुलाए गए। समरजीत सिंह एक बड़े किसान हैं और उनके भाई मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात हैं। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए हर पहलू से जांच कर रही है। इस वारदात के बाद ग्रामीणों में डर का माहौल है। उन्होंने पुलिस से गांव में गश्त बढ़ाने और चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की है।

Published :