फतेहपुर: बैंक के अंदर घुसकर प्रबंधक से सरेआम मारपीट, स्टॉफ और ग्राहकों में हड़ंकप

फतेहपुर के हस्वा में बैंक ऑफ बड़ौदा केअंदर घुसकर शाखा प्रबंधक से युवक ने किया मारपीट सीसीटीवी कैमरे में घटना हुई कैद। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 30 March 2024, 4:55 PM IST
google-preferred

फतेहपुर: बैंक के अंदर घुसकर शाखा प्रबंधक के साथ एक युवक द्वारा जमकर मारपीट करने की गंभीर घटना सामने आई है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

बैंक प्रबंधक का आरोप है कि आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्यवाही न होने के कारण आरोपी द्वारा उसको जान से मारने की धमकी दी जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार थरियांव थाना पुलिस को बैंक ऑफ बड़ौदा हस्वा में शाखा प्रबंधक के पद पर कार्यरत सत्य नारायण कुमार ने पुलिस को एक तहरीर दी।

तहरीर के मुताबिक 26 मार्च के शाम 6 बजकर 45 मिनट पर सत्य नारायण कुमार अपने शाखा में मार्च क्लोजिंग से सम्बंधित कार्य कर रहा था। उसी समय पंकज सिंह निवासी हस्वा कस्बा ने उनके साथ मारपीट की। आरोपी प्रबंधक के मकान मालिक का भतीजा है।

पीड़ित ने आरोप लगाया कि मारपीट के दौरान आंख व आस पास काफी चोट लग गई और गले में पहने दो सोने की चैन गिर गई। जिसमें एक चैन गायब हो गई और एक चैन का आधा हिस्सा ही मिल पाया था।

पीड़ित शाखा प्रबंधक ने आरोप लगाया कि रात में करीब 12 बजे के आस पास मुकदमा दर्ज किया गया।मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस ने कोई कार्यवाही नही किया।

आरोपी और उसके परिवार के लोग मुकदमा में सुलह समझौता का दबाव बनाया जा रहा है।समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। पीड़ित ने कहा कि अगर जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार नही किया जाता है तो जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाया जायेगा।

इस मामले में थाना प्रभारी रणजीत बहादुर सिंह ने बताया कि फरार चल रहे युवक को जल्द गिरफ्तार कर कार्यवाही किया जायेगा।

Published : 
  • 30 March 2024, 4:55 PM IST

Advertisement
Advertisement