

उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कादरी गेट क्षेत्र में पांचाल घाट गंगा पर सोमवार को सात लोग गंगा में डूब गये जिनमें से चार की मौत हो गयी जबकि तीन को बचा लिया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश में फर्रुखाबाद जिले के कादरी गेट क्षेत्र में पांचाल घाट गंगा पर सोमवार को सात लोग गंगा में डूब गये जिनमें से चार की मौत हो गयी जबकि तीन को बचा लिया गया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया कि फिरोजाबाद जिले के थाना उत्तर के मोहल्ला कैलाश नगर के निवासी हरवीर कुशवाहा (40) अपने भाई लक्की (24) और साथी अंकित ठाकुर (22) तथा पड़ोसी ईशू (19), पीयूष कुशवाहा (12), प्रियांशु (9) आज दोपहर फर्रुखाबाद जिले के कादरी गेट थाना क्षेत्र में स्थित पांचाल घाट गंगा पर स्नान करने पहुंचे।
पांचाल घाट पुरानी घटिया पैन्टून पुल के समीप में स्नान करना शुरू किया। इस दौरान पैर फिसलने से हरवीर,लक्की और अंकित डूब गए जबकि ईश व पीयूष तथा प्रियांशु को डूबने से बचा लिया।