फारुक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के लोगों से की ये खास अपील, जानिये पूरा सियासी मामला

डीएन ब्यूरो

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के लोगों से उन विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ एकजुट होने को कहा जो उन्हें उनकी पहचान, जमीन और संसाधनों से वंचित करने की कोशिश कर रही हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला


श्रीनगर: नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर के लोगों से उन विभाजनकारी ताकतों के खिलाफ एकजुट होने को कहा जो उन्हें उनकी पहचान, जमीन और संसाधनों से वंचित करने की कोशिश कर रही हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अब्दुल्ला ने यहां एक निजी कार्यक्रम में कहा, ‘‘मुझे समाज के विभिन्न वर्गों के बीच स्थायी एकता के बिना जम्मू कश्मीर में कुछ भी हासिल करने का कोई रास्ता नहीं दिखता। अनेकता में एकता, हर समय और सभी परिस्थितियों में टिके रहना हमारा धर्म होना चाहिए, अन्यथा गरीबी, बेरोजगारी के रूप में हमारी आम समस्याओं का कोई अंत नहीं है।’’

नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख ने जम्मू कश्मीर में लोगों के बीच एकता बनाए रखने पर जोर दिया।










संबंधित समाचार