किसानों को मिलेगी यूनिक आईडी, जानें फार्मर रजिस्ट्री से होंगे क्या क्या लाभ

उत्तर प्रदेश में किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों को क्यों करानी होगी फार्मर रजिस्ट्री। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 July 2024, 4:19 PM IST
google-preferred

लखनऊ: सरकार ने किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों की पूरी जानकारी एक जगह पर एकत्रित करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री का कार्य शुरू कर दिया। ताकि किसानों के खेत व अन्य चीजों की पूरी जानकारी एक जगह पर एकत्रित की जा सके। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार अब खेती किसानी से जुड़ी जमीन की निगरानी भी पूरी तरह से डिजिटलयुक्त होगी। किसान सम्मान निधि योजना का लाभ पाने वाले किसानों की फार्मर रजिस्ट्री बनाई जाएगी। इसके लिए उन्हें एक यूनिक आईडी मिलेगी। साथ ही उनके अलग-अलग जगहों पर स्थित खेत भी एक ही जगह पर दर्ज होंगे। फार्मर रजिस्ट्री की मदद से हर खेत की फसलों, खाद एवं दवाओं की मात्रा के बारे में भी सटीक आंकड़े मिलेंगे।

फार्मर रजिस्ट्र का काम पूरा होने के बाद सरकार के पास खेती किसानी से जुड़े सटीक आंकड़े उपलब्ध हो पाएंगे। इससे किसानों की सभी जानकारी ऑनलाइन हो जाएगी। जिसमें उनकी खतौनी व खसरे की जानकारी भी ऑनलाइन मिल सकेगी। जिन किसानों का गाटा संख्या व खतौनी अलग अलग होगी उन सभी को सत्यापन करना होगा। सत्यापन के बाद ही उन्हें किसान सम्मान निधि का लाभ मिल पाएगा। 

किसानों की यूनिक आईडी भी बनाई जाएगी। इसके लिए खसरा खतौनी में दर्ज अभिलेख का उपयोग किया जाएगा।

Published : 

No related posts found.