अन्ना मवेशियों से परेशान किसानों ने विकाश खंड अधिकारी को दिया ज्ञापन

फतेहपुर जिले में बुधवार भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक का आयोजन हुआ जिसमे क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमनी के किसानों ने खंड विकास अधिकारी विजयीपुर को ज्ञापन दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 March 2025, 9:35 PM IST

फतेहपुर: जिले में बुधवार को भारतीय किसान संघ की मासिक बैठक का आयोजन हुआ जिसमे क्षेत्र के ग्राम पंचायत अमनी के किसानों ने खंड विकास अधिकारी विजयीपुर को ज्ञापन दिया तथा अन्ना मवेशियों की वजह से होने वाले नुकसान के संबंध मे अवगत कराया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इस मौके पर अमनी, विजयीपुर, सोनेमऊ, गोंदौरा सिलमी, बरैची, साहित आदि ग्राम पंचायतों में अन्ना मवेशियों का आतंक है जिस वजह से किसानों की खड़ी फसलें जानवर नष्ट कर देते है इसी संबंध में भारती किसान संघ की ग्राम पंचायत अमनी की टीम ने खंड विकास अधिकारी विजयीपुर को अवगत कराया तथा ज्ञापन सौंपा तथा खंड विकास अधिकारी ने कहा कि किसानों की समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाएगा । इस बीच दिनेश चंद्र मौर्य, रमाकांत द्विवेदी, बुधई, ओमी, भोला, मनोरमा देवी आदि गांव के किसान मौजूद रहे ।

Published : 
  • 19 March 2025, 9:35 PM IST