रायबरेली: किसानों ने दिया धरना, खाद व अन्य समस्याओं को लेकर सरकार को घेरा

रायबरेली में किसान कल्याण संगठन के तत्वाधान में किसानों ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर विकास भवन पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसानों की मूलभूत आवश्यकता बिजली, सड़क,खाद,पानी व डीएपी की पूर्ति न हो पाने के कारण किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 December 2024, 5:07 PM IST
google-preferred

रायबरेली: किसान कल्याण संगठन के तत्वाधान में किसानों ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर विकास भवन पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। किसानों की मूलभूत आवश्यकता बिजली, सड़क,खाद,पानी व डीएपी की पूर्ति न हो पाने के कारण किसानों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिले के विकास भवन परिसर पर किसान कल्याण संगठन के तत्वाधान में किसानों ने एकत्र होकर अपनी मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति न होने के विरोध में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन शुरू किया है। किसान कल्याण संगठन के प्रदेश महासचिव अजय बाजपेई ने बताया कि रबी की फसल की बुवाई का समय शुरू हो चुका है लेकिन सहकारी समितियां में खाद व डीएपी की किल्लत चल रही है। नहरो और माइनरो में सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल रहा है।

किसानों ने की ये मांग

नसीराबाद स्थित सहकारी समिति में घोटाले को लेकर समिति को बंद कर दिया गया है उसको जल्द ही शुरू कराया जाए जिससे किसानों को यूरिया खाद और डीएपी आसानी से सुलह हो सके। इतना ही नहीं किसानों ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सोपा है। किसानों ने यह भी कहा है कि अगर हमारी आवश्यकताओं का निराकरण जल्द ही नहीं किया जाएगा तो यह प्रदर्शन आमरण अनशन का रूप ले सकता है।