Farmers Protest: शंभू बॉर्डर पर किसान और पुलिस फिर आमने-सामने, किसानों पर ड्रोन से बरसाए गए आंसू गैस के गोले

शंभू बॉर्डर पर किसानों ने शनिवार को एकबार फिर दिल्ली कूच करने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए ड्रोन से आंसू गैस के गोले बरसाए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 December 2024, 1:29 PM IST
google-preferred

अंबाला: देश के किसानों का पंजाब और हरियाणा की सीमाओं पर आंदोलन लगातार जारी है। किसान केंद्र सरकार के साथ बातचीत की मांग पर अड़े हुए हैं। इसे लेकर शंभू बॉर्डर पर आज एक बार फिर संग्राम छिड़ गया है। 

पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

101 किसानों का जत्था शंभू बॉर्डर से दिल्ली कूच करने जा रहा है। हालांकि, हरियाणा पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए किसानों पर पानी की बौछारें और ड्रोन द्वारा आंसू गैस के गोले दागे हैं।

प्रशासन की इस कार्रवाई में कई किसानों को चोट भी आई है और 9 किसान घायल हो गए हैं। जिसके बाद साथी किसान घायल किसानों को स्ट्रेचर पर उठाकर ले गए। हालांकि, फिर भी किसान दिल्ली कूच को लेकर अड़े हुए हैं।

12 गांवों में इंटरनेट सेवा निलंबित

क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए अंबाला जिले के 12 गांवों में मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई एसएमएस भेजने की सेवाओं को निलंबित कर दिया। ऐसे में आज से 17 दिसंबर तक इंटरनेट बंद रहेगा। 

इंटरनेट सेवा निलंबित करने को लेकर प्रशासन की तरफ से कहा गया, "अंबाला के डंगडेहरी, लेहगढ़, मानकपुर, ददियाना, बड़ी घेल, छोटी घेल, ल्हारसा, कालू माजरा, देवी नगर (हीरा नगर, नरेश विहार), सद्दोपुर, सुल्तानपुर और काकरू गांवों में शांति और सार्वजनिक व्यवस्था में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा को निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है।"

गौरतलब है कि किसान 12 मांगों का एक चार्टर मांग रहे हैं, जिसमें राज्य और केंद्र सरकार द्वारा फसलों के लिए एमएसपी को पूरा करना भी शामिल है।