जम्मू: दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में उतरे जम्मू के किसान, केंद्र सरकार पर बोला तीखा हमला

दिल्ली में पिछले करीब 1 हफ्ते से प्रदर्शन कर रहे किसानों के समर्थन में आज जम्मू के किसान उतर आये हैं। इसके साथ ही मौजूदा केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखें क्या कहना है जम्मू के किसानों का।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 3 December 2020, 4:12 PM IST
google-preferred

जम्मू: नये कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों का प्रदर्शन दिल्ली में आज 8वें दिन भी जारी है। किसानों के आंदोलन को अब कई अन्य राज्यों के किसानों का भी समर्थन मिला है।

इसी कड़ी में दिल्ली में प्रोटेस्ट कर रहे किसानों के समर्थन में जम्मू के किसान भी उतरे आये हैं। जम्मू में राजवंश सभा की ओर से केंद्रीय सरकार के खिलाफ आज जोरदार प्रदर्शन किया गया। 

प्रदर्शनकारियों का यह कहना है कि सरकार जानबूझकर किसानों के हितों की अनदेखी कर रही है, जिसे वह कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर सरकार ने जल्द किसानों की मांगों को पूरा नहीं किया तो आने वाले दिनों में उनका प्रदर्शन जोर पकड़ सकता है। 
जम्मू में हो रहे इस प्रदर्शन में भीम आर्मी के सदस्यों ने भी हिस्सा लिया और सरकार से किसानों की मांगें जल्द मानने का आहवान किया।