

उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में सोमवार को किसानों का गुस्सा सरकार के खिलाफ फूटा पड़ा। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जनपद में सोमवार को किसानों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। इसके साथ ही किसानों ने धरना स्थल पर पेपर जलाकर अपना विरोध जताया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक चंदौली मुख्यालय स्थित बिछिया धरना स्थल पर दोपहर को संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने किसानों प्रदर्शन किया।
किसानों का कहना है कि मोदी सरकार द्वारा रद्द किये गये तीन कृषि कानूनों की तर्ज पर अब कृषि विपणन राष्ट्रीय नीति ढांचा लाया जा रहा है। किसानों की मांग है कि पहले सरकार एमएसपी की गारंटी कानून और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करे।
किसानों का कहना है कि सरकार ने किसान हित में एमएसपी की गारंटी कानून लाने की बात की थी लेकिन लेकिन आज तक कानून नहीं बना। संयुक्त किसान मोर्चा के पदाधिकारियों व कार्यकताओं ने कृषि विपणन पर राष्ट्रीय नीति के बिल का विरोध करते हुए जलाया।
डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में चंदौली जिला युवा किसान मोर्चा के नेता रंकज सिंह ने कहा कि हर जिले में राष्रीय कृषि विपण नीति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों को लिये 300 यूनिट बिजली बिल फ्री किया जाना चाहिये।
इसके साथ ही किसानों ने जेल में बंद किसान नेता जगदीश सिंह दल्लेवाल के रिहाई और उनकी दवाई आदि की भी मांग की। किसानों ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापनी भी सौंपाषश किसानों का कहना है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वे बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: