Farmers Protest: तस्वीरों में देखिए आंदोलन पर उतारू किसानों को दिल्ली कूच से रोकने का पुलिस का प्लान

डीएन ब्यूरो

देश के किसानों ने 16 फरवरी को भारत बंद का ऐलान किया है। किसानों के इस ऐलान के बाद दिल्ली पुलिस ने सभी सीमाओं पर मोर्चा संभाल लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

किसानों को रोकने का फुलप्रूफ प्लान

एमएसपी और कर्ज माफी जैसी मांगों को लेकर हरियाणा और पंजाब के किसानों ने 13 फरवरी को दिल्ली कूच और 16 फरवरी को देशव्यापी बंद का ऐलान किया है। किसानों को रोकने के लिये पंजाब और हरियाणा पुलिस भी फुलपूफ प्लान बनाने में जुटी है।

टिकैत का ऐलान

किसान नेता राकेश टिकैत ने किसान से आह्वान किया कि 16 फरवरी को देश भर में कई मुद्दों को लेकर 'भारत बंद' रखेंगे। इन मुद्दों में फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की गारंटी देने वाले कानून को लागू न करना भी शामिल है।

पुलिस की नाकेबंदी

किसानों के देशव्यापी बंद के ऐलान के बाद दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी किसानों को रोकने के लिए तैयारियां शुरू कर दी है। हरियाणा और दिल्ली पुलिस ने टिकरी बॉर्डर पर कंक्रीट के बड़े-बड़े बैरिकेड्स लगा दिए हैं।

सीमाओं पर किलेबंदी

किसानों के 13 को दिल्ली कूच करने के ऐलान के बाद हरियाणा दिल्ली सरकार ने सख्ती दिखाते हुए रास्तों की बाड़ेबंदी और किलेबंदी शुरू कर दी है। हरियाणा-पंजाब के शम्भू बॉर्डर को स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है।

अभेद सुरक्षा

दिल्ली पुलिस ने सुरक्षाबलों को फुलप्रुफ सुरक्षा के साथ मोर्चे पर मुस्तैद कर दिया है। बड़े-बड़े कंक्रीट के ब्रिगेट्स और बड़े-बड़े कंटेनर सड़क के दोनों ओर लगाना शुरू कर दिया है। वहीं, अंबाला, फतेहाबाद और सिरसा सहित हरियाणा के तीन जिलों में पंजाब-हरियाणा सीमाएं सील कर दी गई हैं।

हाईवे बंद

MSP की गारंटी और कर्ज माफी जैसे मुद्दों को लेकर सभी किसान मजदूर और संगठन भारत बंद में शामिल होंगे। इस देखते हुए 4 घंटे के लिए देश के सभी हाईवे बंद किए जाएंगे।








संबंधित समाचार