फरीदाबाद: भरे बाजार युवक की हत्या, चाकू से ताबड़तोड़ किए दर्जनों वार

हरियाणा के फरीदाबाद से एक खौफनाक वारदात सामने आई है। यहां बसेलवा कॉलोनी में भरे बाजार एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 December 2024, 6:59 PM IST
google-preferred

फरीदाबाद: ओल्ड फरीदाबाद थाना क्षेत्र में स्थित बसेलवा कॉलोनी में रहने वाले युवक की कुछ बदमाशों में बाजार में चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आरोपित युवक को मारने के बाद वहां से फरार हो गए।

आरोपितों ने इंस्टाग्राम पर दी थी धमकी

मृतक अंशुल बसेलवा कॉलोनी का ही रहने वाला था। अंशुल के दोस्त अनमोल ने बताया कि कुछ दिन पहले आरोपितों ने इंस्टाग्राम पर अंशुल को धमकी दी थी। जिसको लेकर अंशुल ने पुलिस को शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस की ओर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

बदमाशों ने क्यों की अंशुल की हत्या?

अनमोल के अनुसार, वह बुधवार को अंशुल के साथ गली में खड़े थे। इस दौरान चार से पांच बदमाश वहां से गुजरे। बदमाशों के साथ अंशुल का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। अंशुल और उसके दोस्त ने बदमाशों को वहां से भगाने के लिए उन पर पत्थर मारे। जब बदमाश भागे तो अंशुल ने भी उनका पीछा करने शुरू कर दिया।

सीसीटीवी में कैद हो गई वारदात

इस दौरान अंशुल को एक बदमाश ने पकड़कर उस पर चाकू से हमला कर दिया। फिर तीन से चार आरोपितों ने अंशुल पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला किया। चाकू मारने के बाद वह फरार हो गए। ओल्ड फरीदाबाद थाना पुलिस के अनुसार आरोपितों की तलाश की जा रही है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।