Maharajganj: फरेंदा पुलिस ने हत्या का किया खुलासा, जायदाद के लिए अपने ही बने जान के दुश्मन

महराजगंज में 16 जनवरी को मिली एक बुजुर्ग की लाश की हत्या की गुत्थी आखिर सुलझ गई है। यहां जमीन के लालच में एक ही परिवार के लोग आपस में दुश्मन बन गए हैं। जानें क्या है पूरा माजरा डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 20 January 2021, 7:15 PM IST
google-preferred

महराजगंजः 16 जनवरी की सुबह फरेन्दा कोतवाली के ग्राम सभा उदितपुर टोला भगवत नगर के निवासी 72 वर्षीय मुन्नीलाल की लाश खून से लथपथ झोपड़ी में मिली थी। जिसके बाद हत्या के मामले को लेकर पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई थी। 

बुधवार को पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी को पकड़ लिया है। जायदाद के लालच में कर दिया बड़े दादा की हत्या। आरोपित के पिता ने वादी बन कर थाने में प्रार्थना पत्र दिया था। इस प्रकरण में हंसराज पुत्र संतु ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया था जिसमें फरेन्दा पुलिस द्वारा 302 के भादवी0 बनाम अज्ञात मुकदमा पंजीकृत किया था, बुधवार को फरेन्दा पुलिस ने निरंजन उर्फ गोलू पुत्र हंसराज फरेन्दा कोतवाली के ग्राम सभा उदितपुर टोला भगवत नगर निवासी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के कढ़ाई से पूछताछ किए जाने पर आरोपी युवक ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि मुन्नीलाल हमारे बड़े दादा हैं वह अविवाहित थे उनके पास कोई औलाद नहीं थी। हमारे बड़े भाई चुनमुन के साथ रहकर खाते पीते थे वसीयतनामा हम तीनों भाई चुनमुन, धर्मेन्द्र, निरंजन के नाम किए थे, फिर भी बार-बार धमकी दे रहे थे कि समूह वसीयतनामा तोड़कर हम अपनी पूरी संपत्ति चुनमुन को दे देंगे। इसीलिए हमने अपने बड़े दादा को मार दिया कि संपत्ति का बंटवारा जैसे का तैसे ही कर लिया जाएगा। आरोपी ने ये कबूल किया है कि उसने ये आरोप अकेले ही किया है। हत्या में इस्तेमाल किए गए कुल्हाड़ी को खेत में ही छिपा दिया है। 

गिरफ्तार आरोपी

अभियुक्त की गिरफ्तारी बुधवार को सुबह 7:10 बजे सोनौली रोड से घुरहू के फर्नीचर की दुकान के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय में भेज दिया गया। पुलिस ने बाद में हत्या में इस्तेमाल किए गए कुल्हाड़ी, मृतक का खून से सना हुआ गमछा, अभियुक्त द्वारा घटना के समय पहने गए कपड़े की बरामदगी कर लिया है।

Published : 
  • 20 January 2021, 7:15 PM IST

Advertisement
Advertisement