Uttar Pradesh: मास्क न पहनने पर फरेंदा पुलिस ने बाइक चालकों का काटा ई चालान
फरेंदा पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गल्ला मंडी के पास मास्क लगाकर बाइक न चलाने पर कई वाहनों का चालान किया।

फरेंदा (महराजगंज): फरेंदा पुलिस ने शुक्रवार की सुबह गल्ला मंडी के पास मास्क लगाकर बाइक न चलाने पर कई वाहनों का चालान किया।
यह भी पढ़ें |
Lockdown in Maharajganj: वीडियो में देखें लॉकडाउन के पहले दिन महराजगंज का अभी का हाल
चौकी इंचार्ज फरेंदा जय नारायण यादव अपने हमराहियों के साथ सुबह गल्ला मंडी के पास बिना मास्क के वाहन चला रहे युवकों पर नकेल कसा इस दौरान दर्जनों बाइक चालकों का उन्होंने ई चालान काटा साथ ही उन्हें मास्क पहनने की हिदायत भी दी और कहा कि बिना कारण घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें |
LockDown in Maharajganj: मंदिरों पर भी दिखा कोरोना वायरस का असर, नवरात्र के पहले दिन भी पसरा रहा सन्नाटा
उन्होंने कहा कि फरेंदा पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है लाकडाउन उल्लंघन करने पर भी कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान कांस्टेबल विकास यादव,राजू यादव,संतोष कुमार मौजूद रहे।