मशहूर फिल्म निर्माता पीवी गंगाधरन का निधन
मशहूर फिल्म निर्माता पी.वी. गंगाधरन का शुक्रवार सुबह कोझिकोड में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
कोझिकोड (केरल): मशहूर फिल्म निर्माता पी.वी. गंगाधरन का शुक्रवार सुबह कोझिकोड में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
वह 80 वर्ष के थे। गंगाधरन के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। गंगाधरन का सुबह छह बजकर 30 मिनट पर निधन हो गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक गंगाधरन ‘गृहलक्ष्मी प्रोडक्शंस’ के संस्थापक थे, जिसने कई फिल्मों का निर्माण किया।
यह भी पढ़ें |
मलयालम अभिनेता सी वी देव का निधन, जानिये उनके बारे में ये खास बातें
गृहलक्ष्मी प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित फिल्मों में ‘ओरु वडक्कन वीरगाथा’, ‘अंगाड़ी’, ‘एकलव्यन’, ‘अच्विंते अम्मा’ और ‘कनाक्किनवु’ शामिल हैं।
वह फिल्म निर्माताओं के एक प्रमुख वैश्विक संगठन,‘फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल फिल्म प्रोड्यूसर्स एसोसिएश’ के उपाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
उन्होंने केरल प्रदेश फिल्म विकास निगम के अध्यक्ष के रूप में भी कार्य किया।
यह भी पढ़ें |
जाने-माने अभिनेता मामुकोया का 77 साल की उम्र में निधन, जानिये उनसे जुड़ी कुछ खास बातें
मातृभूमि के प्रबंध संपादक पी.वी चंद्रन दिवंगत पी.वी. गंगाधरन के बड़े भाई हैं।