UP STF ने किया नकली देसी घी बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार, जानिये पूरा काला कारनामा
उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गौतमबुद्धनगर जिले के एक गांव में शुक्रवार को छापा मारकर नकली देसी घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने का दावा किया और इस बाबत मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
नोएडा: उत्तर प्रदेश विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने गौतमबुद्धनगर जिले के एक गांव में शुक्रवार को छापा मारकर नकली देसी घी बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने का दावा किया और इस बाबत मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया।
अधिकारियों ने बताया कि इनके पास से 20 पेटी नकली देसी घी जब्त किया गया है और ये लोग विभिन्न नामचीन कंपनियों के लेबल लगाकर नकली घी बाजार में बेचते थे।
एसटीएफ में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (नोएडा इकाई) कुलदीप नारायण ने बताया कि सूचना के आधार पर एसटीएफ और खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने एक्सप्रेस-वे क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में शुक्रवार की रात को छापेमारी की।
उन्होंने बताया कि यहां पर संदीप चौहान के मकान में विकास अग्रवाल, दीपक आदि अवैध रूप से देसी घी बनाने की फैक्ट्री चला रहे थे।
नारायण ने बताया कि आरोपी वनस्पति घी में रसायन मिलाकर देसी घी तैयार करते हैं।
उन्होंने बताया कि मौके से ‘मेल्टिंग’ मशीन समेत अन्य उपकरण और नकली घी बनाने की सामग्री बरामद हुई है।