फडणवीस से अनुरोध किया है कि वह इकबाल मिर्ची से जुड़े लोगों के नाम सार्वजनिक करें: नेता प्रतिपक्ष

डीएन ब्यूरो

महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को पत्र लिखकर उन लोगों के नाम उजागर करने का आग्रह किया है जिनके गैंगस्टर और मादक पदार्थ तस्कर इकबाल मिर्ची से संबंध थे। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इकबाल मिर्ची से जुड़े लोगों के नाम सार्वजनिक करें
इकबाल मिर्ची से जुड़े लोगों के नाम सार्वजनिक करें


नागपुर: महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को पत्र लिखकर उन लोगों के नाम उजागर करने का आग्रह किया है जिनके गैंगस्टर और मादक पदार्थ तस्कर इकबाल मिर्ची से संबंध थे।

मुंबई में मिर्ची की संपत्तियां जब्त कर ली गई हैं।

वह राकांपा नेता नवाब मलिक से संबंधित एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे, जिन्हें बृहस्पतिवार को सत्तापक्ष की सीट पर देखा गया था।

उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने सत्ता पक्ष में मलिक की उपस्थिति पर आपत्ति जताते हुए अजित पवार को पत्र लिखकर ईडी मामले में आरोपी एवं पूर्व मंत्री मलिक को सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल करने का विरोध किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार दानवे ने कहा, 'ये वही नवाब मलिक हैं, जिनके खिलाफ मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री ने देशद्रोह के आरोप लगाए थे मैंने सरकार से मांग की है कि जब वह आप सभी के बगल में बैठें तो बताएं कि मलिक देशद्रोही हैं या नहीं।'

शिवसेना (यूबीटी) नेता दानवे ने यह भी कहा कि उन्होंने गृह मंत्री फडणवीस को पत्र लिखकर उन लोगों के नाम उजागर करने का अनुरोध किया है जिनके मिर्ची के साथ संबंध थे।”










संबंधित समाचार