Madhya Pradesh: इंदौर में ब्लड बैंक परिसर की मशीन में धमाका, चार लोग घायल

इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) के ब्लड बैंक परिसर की एक मशीन के कम्प्रेसर में बुधवार को प्रशीतक गैस भरने के दौरान हुए धमाके से चार लोग मामूली तौर पर घायल हो गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 January 2023, 6:11 PM IST
google-preferred

इंदौर: इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) के ब्लड बैंक परिसर की एक मशीन के कम्प्रेसर में बुधवार को प्रशीतक गैस भरने के दौरान हुए धमाके से चार लोग मामूली तौर पर घायल हो गए। ब्लड बैंक के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एमवायएच के ब्लड बैंक के प्रमुख डॉ. अशोक यादव ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि धमाका उस वक्त हुआ, जब इस परिसर में प्लेटलेट को सुरक्षित रखने वाली मशीन के कम्प्रेसर में एक निजी कम्पनी के कर्मचारी प्रशीतक गैस भर रहे थे।

यादव के मुताबिक धमाके में इस कंपनी के दो कारिंदे और ब्लड बैंक के दो कर्मचारी मामूली तौर पर घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि धमाके में ब्लड बैंक के एक कमरे की छत और खिड़कियों के कांच को भी नुकसान पहुंचा है।