Exit Poll: चुनाव आयोग से मिलेगा विपक्षी दलों का प्रतिनिधिमंडल, राहुल गांधी बोले- एग्जिट नहीं मोदीजी का पोल

लोकसभा चुनाव के अनुमानित नतीजों को लेकर टीवी चैनलों पर प्रसारित एग्जिट पोल को लेकर विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन ने अक्रामक रूख अपना लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 2 June 2024, 1:44 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के अनुमानित नतीजों को लेकर टीवी चैनलों पर प्रसारित एग्जिट पोल को लेकर विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन ने अक्रामक रूख अपना लिया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव के बाद कांग्रेस ने इन एग्जिट पोल को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। राहुल गांधी ने कहा है कि ये एग्जिट पोल नहीं बल्कि मोदीजी का पोल है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक रविवार को कांग्रेस में मुख्यालय में हुई एक अहम बैठक में एग्जिट पोल के अनुमानित नतीजों को लेकर चर्चा हुई, जिसके बाद पार्टी ने एग्जिट पोल को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी। 

पार्टी मुख्यालय में बैठक के कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा कि एग्जिट पोल के जरिये विपक्षी दलों पर अनावाश्यक दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि इंडिया गठबंधन को इस चुनाव में 295+ सीटें मिल रही है और 4 जून को देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। 

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक विपक्षी दलों ने मतगणना से पहले चुनाव आयोग से मिलने का भी फैसला लिया है। इंडिया गठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल तीन मांगों को लेकर चुनाव आयोग से मिलेगा। विपक्षी दल आयोग से मतगणना में पोस्टल वैलेट की गिनती पहले करने और सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार वीवीपीएटी का मिलान सुनिश्चित करने की मांग करेगा।

Published : 
  • 2 June 2024, 1:44 PM IST

Advertisement
Advertisement