सपा के नये जिला संगठन में हर कार्यकर्ता को मिलेगा भरपूर सम्मान- पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल

डीएन संवाददाता

समाजवादी पार्टी के शामिल होने के बाद पहली बार महराजगंज पहुंचे सपा नेता श्रवण पटेल का भव्य स्वागत महराजगंज जनपद मुख्यालय पर किया गया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

महराजगंज की सड़कों पर निकला  ऐतिहासिक रोड शो
महराजगंज की सड़कों पर निकला ऐतिहासिक रोड शो


महराजगंज: लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के समक्ष सपा में शामिल होने के बाद नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी श्रवण पटेल का शुक्रवार को जनपद मुख्यालय पर प्रथम आगमन हुआ। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के द्वारा नगर के एक मैरेज हाल में भारी भीड़ के बीच भव्य स्वागत सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

इस सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और सिसवा विधान सभा से सपा के पूर्व प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल रहे। विशिष्ट अथिति के रुप में संतकबीर नगर लोकसभा सीट के सपा प्रभारी सुनील सिंह रहे तथा अध्यक्षता सपा के वरिष्ठ नेता महातम यादव ने की। समारोह का संचालन राजू दूबे ने किया। 

सैकड़ों चार पहिया वाहनों का जबरदस्त रोड शो
कार्यक्रम से पहले बड़ी संख्या में सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों चार पहिया वाहनों के लंबे काफिले के साथ शिकारपुर चौराहे से महराजगंज के मुख्य चौराहे होते हुए महुअवां ढ़ाले तथा फिर चिऊरहां से मऊपाकड़ होते हुए धनेवा मोड़ तक जबरदस्त रोड शो निकाला। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं का जोश सपा के गीतों पर देखते ही बन रहा था। 

250 विशिष्ट लोगों ने ग्रहण की सपा की सदस्यता

250 विशिष्ट लोगों ने ग्रहण की सपा की सदस्यता
स्वागत समारोह से पहले समाज के विभिन्न तबकों के ढ़ाई सौ से अधिक प्रतिष्ठित लोगों को मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और सिसवा विधान सभा से सपा के पूर्व प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने पटका पहनाकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी। इनमें बड़ी संख्या में कुर्मी, पटेल, सैंथवार, दलित, वैश्य, ब्राम्हण समाज के नौजवान और प्रबुद्ध वर्ग के विशिष्ट लोग शामिल रहे। इनमें कई चेहरे ऐसे भी हैं जो बसपा के संस्थापक सदस्यों में शामिल रहे हैं। 

समारोह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल

खचाखच भरे समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और सिसवा विधान सभा से सपा के पूर्व प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने कहा कि जिले में सपा के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष विद्या सागर यादव के नेतृत्व वाले सपा के नये संगठन में हर एक सपा कार्यकर्ता को उसकी क्षमता के अनुरुप भरपूर सम्मान मिलेगा। कोई भी कार्यकर्ता अपने आप को अकेला न समझे, उसके साथ होने वाले किसी भी तरह के उत्पीड़न का मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा। नये संगठन के माध्यम से समाजवादी पार्टी सड़कों पर जनता के मुद्दे के लिए संघर्ष करते हुए दिखायी देगी। उन्होंने कहा कि जिले में समाजवादी पार्टी की मजबूती और अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करना ही उनके जीवन का एकमात्र लक्ष्य है। 

टिबड़ेवाल ने कहा कि श्रवण पटेल एक जुझारु नौजवान हैं और इनके सपा में शामिल होने से नगर क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को नयी ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। 

संतकबीर नगर लोकसभा सीट के सपा प्रभारी सुनील सिंह संबोधन करते हुए

विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और संतकबीर नगर लोकसभा सीट के सपा प्रभारी सुनील सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में जिस तरह से बड़ी संख्या में अंबेडकरवादियों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है उससे यह स्पष्ट यह हो गया है कि अंबेडकरवादियों ने यह ठान लिया है कि लोहियावादियों के साथ मिलकर 2024 में समाजवादी पार्टी को उत्तर प्रदेश में अधिक से अधिक सीटों पर जीत दिलानी है। 

पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल का माला पहना स्वागत करते हुए महातम यादव और शिवनाथ मद्धेशिया 

समारोह की अध्यक्षता कर रहे सिसवा विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष महातम यादव ने कहा कि आने वाले दिनों में निकाय चुनाव होने वाले हैं, हम सभी को मिलकर यह सुनिश्चित करना है कि अधिक से अधिक सीटों पर सपा जीत दर्ज करे।

सपा नेता श्रवण पटेल समारोह को संबोधित करते हुए

सपा नेता श्रवण पटेल ने अपने संबोधन में पूर्व मंत्री सुशील टिबड़ेवाल के प्रति आभार व्यक्त किया कि उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संरक्षण में उनके राजनीति की नयी पारी की शुरुआत करायी। उन्होंने कहा कि नगर में सपा की मजबूती के लिए वे दिन-रात मेहनत करेंगे। 

कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में प्रमुख रुप से सिविल कोर्ट बार एशोसिएशन के महामंत्री और वरिष्ठ अधिवक्ता धर्मेन्द्र त्रिपाठी, युवजन सभा के जिलाध्यक्ष अमरजीत साहनी, मुलायम सिंह यूथ बिग्रेड के जिलाध्यक्ष शमीम खान, सपा के जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम मौर्या, तय्यब अंसारी, अतुल पटेल, प्रणय गौतम कन्नौजिया, पूर्व जिला सचिव कुंदन सिंह, लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव ऋषभ ओझा, रामआसरे कुशवाहा, शिवनाथ मद्देशिया, श्याम बहादुर गुप्ता, जिला सचिव राकेश सिंह रिंकू, घनश्याम मौर्या, हरिशंकर यादव, विजय यादव, राधाकांत यादव, बेचू गौतम, बिट्टू यादव, शमशुल हुदा खान, अमन खान, प्रवीण सिंह, निर्मेष मंगल, गणेश प्रसाद, विनोद गुप्ता, दिनेश यादव, सुनील त्रिपाठी, सभासद श्रवण निगम, आशीष त्रिपाठी, दिलीप चौधरी, प्रवीण सिंह, मुनीब अंसारी, रामआसरे गुप्ता, सुनील मद्धेशिया, संजय यादव, राकेश यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य पारस नाथ यादव, राकेश यादव, श्रीराम यादव, राघवेन्द्र मद्धेशिया, लड्डन सिद्दीकी, रामकिशुन चौधरी, बबलू भारती, सरजू यादव, प्रदुम्मन पटेल, सरजु यादव, शमशुद्दीन अली, अमरनाथ यादव, हीरा लाल जख्मी शामिल रहे। 

सपा की सदस्यता ग्रहण करने वालों की सूची:
रामचंद्र बौद्ध, संस्थापक सदस्य तथा पूर्व जिलाध्यक्ष, बसपा, ब्रह्मानंद पटेल, जितेंद्र पटेल, धर्मेंद्र पटेलघनश्याम पटेल, राकेश पटेल, कुंदन पटेल, शेषमणि पटेल, सुचिंद्रम पटेल, डॉक्टर संजय पटेल, बृजभूषण पटेल, आशीष पटेल, सतीश्वर नाथ पटेल, अजय पटेल, मिथिलेश पांडे, अशोक शर्मा, रवि गुप्ता, विजय शर्मा, अरविंद शर्मा, अवधेश वर्मा, दिनेश निषाद, जंगी निषाद, अमरदीप पटेल, अभिषेक पटेल, विजय बहादुर पटेल, अमरनाथ पटेल, हीरा मद्धेशिया, आर्यन तिवारी, संतोष पांडेय, सूरज, मोनू, दिलीप पटेल, विनय पटेल, गौरव पटेल, दिग्विजय पटेल, ओमनारायण पटेल, विनोद पटेल, मुन्ना पटेल, अफजल, सुरेंद्र पटेल, उपेंद्र पटेल, सुशील भारती, जयप्रकाश रावत, विष्णु प्रताप गौतम, सरफुद्दीन, आनंद सिंह पटेल, अटल पटेल, विमलेश पटेल, ऋषिकेश पटेल, अवनीश पटेल, बबलू पटेल, जुगुल पटेल, मानवेंद्र पटेल, मोनू पटेल, सरदार पटेल, पप्पू पटेल, दिनेश पटेल, सिकंदर, संजय पटेल, ऋषि कपूर, अजय पटेल, जयकिशन पटेल, अविनाश पटेल, अंबरीश पटेल, जयहिंद पटेल, पप्पू पटेल आदि ने इस अवसर पर सपा की सदस्यता ग्रहण की। इन सभी को मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री और सिसवा विधान सभा से सपा के पूर्व प्रत्याशी सुशील कुमार टिबड़ेवाल ने पटका पहनाकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करायी।










संबंधित समाचार