लगातार हादसों के बाद भी जनता नहीं बरत रही सावधानियां, प्रशासन के नाकों तले बेखौफ हो रही ट्रिपिलिंग यात्रा

डीएन संवाददाता

महराजगंज: जनपद में ओवरलोडिंग भारी वाहनों की सड़कों पर आवाजाही भी लगातार जारी है और विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। । पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

एक बाइक पर तीन सवारी
एक बाइक पर तीन सवारी


महराजगंज: जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में बेखौफ होकर एक बाइक पर तीन से चार सवारी प्रशासन के नाकों तले गुजर रहे हैं। यही नहीं पिकअप पर भी लोग लटककर यात्रा कर रहे हैं। ओवरलोडिंग भारी वाहनों की सड़कों पर आवाजाही भी लगातार जारी है और विभाग मूकदर्शक बना हुआ है। 

पहला हादसा
अभी जल्द ही घुघली में दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन विद्यार्थियों की गाड़ियां आपस में टकरा गई थी। इसमें दो परीक्षार्थियों की मौत भी हो गई थी।

दूसरा हादसा 
बीते दिनों गोरखपुर सोनोली हाइवे पर एक बाइक पर सवार दो महिलाएं, दो बच्चे व पुरुष चालक गोरखपुर से सोनौली की तरफ जा रहे थे। जिसमें गाड़ी अनियंत्रित होने पर दो महिलाओं की मौत हो गई थी जबकि बच्चे व एक पुरुष चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। 

यह भी पढ़ें | अवैध खनन पर चला प्रशासन का चाबुक, छापेमारी के दौरान एक नाव बरामद, प्रशासन ने जेसीबी से तोड़ा

हेलमेट भी नहीं
अधिकतर दो पहिया वाहनों पर बिना हेलमेट के तीन से चार सवार बैठे युवाओं को आसानी से देखा जा सकता है। बगैर हेलमेट और नियमों की धज्जियां उड़ाते ऐसे युवक सड़कों पर गुजरकर कानून को सीधे चुनौती दे रहे है। 

हूटरबाजी पर कार्रवाई
नगर कोतवाली की पुलिस भी तब हरकत में आई जब बाइकों पर बैठे बोर्ड परीक्षार्थी तीन-तीन सवारी गुजरते हुए हूटरबाजी कर रहे थे। करीब आधा दर्जन छात्रों के अभिभावकों को थाने पर बुलाया भी गया था। इसके बाद से अब तक इस दिशा में नगर में भी कोई अभियान नहीं चला।

यह भी पढ़ें | महराजगंज में मार्ग दुर्घटनाओं के बाद भी प्रशासन सुस्त, सड़क पर बिखरी गिट्टी, बालू से हो सकते हैं गंभीर हादसे

अभी तक नहीं चला अभियान 
तमाम मार्ग दुर्घटनाओं में हुई मौतों के बावजूद अभी तक प्रशासन ने जनपद के सभी थानों पर मार्ग दुर्घटनाओं की रोकथाम की दिशा में कोई अभियान नहीं चलाया है। 










संबंधित समाचार