Etawah Firebreak: इटावा में बिल्डिंग में लगी भीषण आग, 13 लोगों को ऐसे किया गया Rescue

डीएन ब्यूरो

इटावा के थाना कोतवाली क्षेत्र के वेतन टोला में एक मकान में शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फायरकर्मी आग बुझाते हुए
फायरकर्मी आग बुझाते हुए


इटावा: जनपद के थाना कोतवाली क्षेत्र के वेतन टोला में एक मकान के तीसरी मंजिल पर शनिवार रात शॉर्ट सर्किट के चलते भीषण आग लग गई। परिवारिजनो ने घटना की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना पर घटनास्थल पर फायर विभाग की दो यूनिट और थाना कोतवाली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। मकान की तीसरी मंजिल पर शॉर्ट सर्किट के चलते यह आग लगी थी। दमकल की टीम ने तीसरी मंजिल पर लगी आग पर तो काबू पाया।

मकान में रह रहे वृद्ध दंपति को दूसरी मंजिल से रेसक्यों कर कर सुरक्षित बाहर निकाला। मकान के अंदर रह रहे करीब 13 लोग मौजूद थे दमकल विभाग का करीब डेढ़ घंटे तक रेस्क्यू और आग पर काबू करने का ऑपरेशन चला। पुलिस और दमकल टीम की तत्परता के चलते मकान में रह रहे किसी भी व्यक्ति की जनहानि की कोई नहीं हुई। 

यह भी पढ़ें | गोरखपुर दक्षिणांचल में भीषण अग्निकांड: सैकड़ों एकड़ फसल जलकर खाक, तेज हवा बनी ग्रामीणों के लिए आफत

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार थाना कोतवाली क्षेत्र के वेतन टोला से अग्निशमन विभाग के कंट्रोल रूम पर एक मकान की तीसरी मंजिल पर आग लगने की सूचना मिली थी जिस पर अग्निशमन विभाग व कोतवाल यसवंत सिंह व दो फायर टेंडर एफएसएसओ सनद पटेल के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंची। जहां गौरव वर्मा के मकान में तीसरे मंजिल में आग लगी थी। जिसमें कुल 13 लोग रह रहे थे और दूसरे मंजिल में गौरव के वृद्ध माता पिता थे, जिस पर फायर सर्विस इटावा यूनिट ने तत्परता दिखाते स्थानीय पुलिस के साथ फंसे वृद्ध माता पिता को बाहर निकाल कर तीसरे मंजिल में लगीं आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया। 

एफएसएसओ सनद पटेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि रात करीब 3 बजकर 04 मिनट पर फायर सर्विस कंट्रोल रूम पर कोतवाली क्षेत्र के वैदन टोला में स्थित एक तीन मंजिला मकान में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। जिस पर 3 बजकर 15 मिनट पर हमारे विभाग की 2 फायर टेंडर समेत दमकल विभाग के कर्मी समय से घटनास्थल पर पहुंचे और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसी के साथ मकान की दूसरी मंजिल पर फंसे वृद्ध दंपति समेत अन्य परिवार के लोगों को सुरक्षित घर के बाहर निकाला गया और घटना स्थल पर आग पर काबू पाया गया। मकान मालिक के अनुसार यह आप शॉर्ट सर्किट के चलते लगी है। जिसमें इनका करीब 8 से 10 लाख रुपए का नुकसान होने की बात उनके द्वारा बताई गई है।

यह भी पढ़ें | Firebreak in Sonipat: सोनीपत की फैक्ट्री में आग का तांडव, दूर से दिखी विकराल लपटें










संबंधित समाचार