Etah: नदी में डूबी किशोरियों की तलाश जारी, 30 घंटे से चल रहा है सर्च ऑपरेशन

एटा के जसरथपुर थाना क्षेत्र के अलूपुरा गांव में कलश विसर्जन के दौरान नदी में डूबी किशोरियां की तलाश जारी है। इसे लेकर 30 घंटे से सर्च ऑपरेशन चल रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 October 2024, 9:58 PM IST
google-preferred

एटा: जसरथपुर थाना क्षेत्र के अलूपुरा गांव में कलश विसर्जन के समय दो किशोरियों के काली नदी में डूबने की घटना को लेकर गांव में मातम पसरा हुआ है। हालांकि, उनको तलाशने के लिए जांबाज गोताखोर तीस घंटे से सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। 

अभी तक नहीं मिली सफलता

गोताखोरों ने स्टीमर के माध्यम से लगभग सात किलो मीटर का एरिया खंगाल लिया है, लेकिन अभी तक किशोरियों को पानी से बाहर नहीं निकाला जा सका है। एटा जिले के अलूपुरा गांव के पुल से लेकर मैनपुरी जिले स्थित भनऊ घाट तक नदी को तैराकों ने खंगाल लिया है। स्थानीय गोताखोर और पुलिस के गोताखोर संयुक्त रूप से नदी में डूबी किशोरियों को तलाश कर रहे हैं।

प्रशासन की मौजूदगी में नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, लेकिन तलाशी अभियान के दौरान कड़ी मशक्कत के बाद भी हाथ खाली हैं। अपनी बच्चियों के इंतजार में परिजन काली नदी किनारे डेरा जमाए हुए हैं।

अपनों की तलाश करते परिजन 

वहीं सैकड़ों की संख्या में देखने वालों की भीड़ भी एकत्रित है। उपजिलाधिकारी अलीगंज जगमोहन गुप्ता, क्षेत्राधिकारी अलीगंज सुधांशु शेखर की मौजूदगी में नदी का तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। परिजन अपनों की तलाश में अभी भी इंतजार कर रहे हैं। 

विसर्जन के समय घटित हुई थी घटना

आपको बता दें गुरुवार सुबह ग्यारह बजे कलश विसर्जित करते समय चांदनी (उम्र 14 वर्ष), सरोजनी (उम्र 14 वर्ष) काली नदी में डूब गई थी। तभी से प्रशासन और स्थानीय गोताखोरों द्वारा नदी में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com