Entertainment News: बिली आइलिश बनीं सबसे कम उम्र में 2 ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली पहली सिंगर

बिली आइलिश हॉलीवुड़ में अपने सबसे यूनिक गानों के लिए जानी जाती हैं। इस साल हुए ऑस्कर अवॉर्ड में बिली आइलिश ने सबसे कम उम्र में 2 ऑस्कर अवॉर्ड जीतने वाली पहली सिंगर के खिताब जीता। डाइनामाइट न्यूज़ की इस खास रिपोर्ट में पढिए।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 March 2024, 12:25 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: बिली आइलिश ने अपने गानों से पूरे Hollywood इंडस्ट्री काफी धूम मचा रखी है। इतनी कम उम्र में बिली आइलिश हॉलीवुड़ की सबसे चर्चित सिंगर में से एक जानी जाती है।

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का जीता खिताब

बिली आइलिश और उनके भाई फिनिएस ने जीते फिल्म 'बार्बी' के गाने 'वॉट वॉज़ आई मेड फॉर' के लिए बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड जीता है। रविवार को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में हुए पुरस्कार समारोह में बिली आइलिश और उनके भाई फिनिएस शानदार प्रदर्शन भी किया।

यह भी पढ़ें: Entertainment News: अक्षय कुमार फिर से करेंगे कॉमेडी फिल्मों में वापसी, इस डायरेक्टर से मिलाया हाथ

ऑस्कर अवॉर्ड जितने के बाद क्या कहा बिली आइलिश ने

बिली आइलिश ने कहा कि "अगर हमें फिल्म नहीं दिखाई गई होती और ग्रेटा से इस बारे में बात नहीं की गई होती, तो हमने वह गाना नहीं बनाया होता। हमें नहीं पता था कि फिल्म में इतना दिल दहला देने वाला पहलू है। इसे देखना और यह देखना कि यह क्या था और वह दृश्य जिसमें बार्बी बस स्टॉप पर बैठी थी और उसके बगल में एक बूढ़ी औरत बैठी थी - उस दृश्य ने वास्तव में मुझे प्रभावित किया और इसने मुझे यह करने पर मजबूर कर दिया हम सब जितना सोचते हैं उससे कहीं अधिक है।''