Emergency Landing: दिल्ली आ रहे Indigo फ्लाइट की पटना एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, जानिये पूरा अपडेट

उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इंजन में खराबी आने के बाद दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान को पटना एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतरा गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 August 2023, 11:24 AM IST
google-preferred

पटना: उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद इंजन में खराबी आने के बाद दिल्ली जा रहे इंडिगो के विमान को पटना एयरपोर्ट पर आपात स्थिति में उतरा गया। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि विमान को जय प्रकाश नारायण हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद आपात स्थिति में उतारना पड़ा।

अधिकारी ने बताया, “पटना-दिल्ली मार्ग पर संचालित इंडिगो की एक उड़ान तकनीकी समस्या के कारण अपने मूल स्थान पर लौट आई।

विमान के रवाना होने के तीन मिनट बाद पायलट ने इसके एक इंजन के निष्क्रिय होने की सूचना दी।” उन्होंने बताया, “विमान सुबह नौ बजकर 11 मिनट पर हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गया। पायलट के अनुसार, किसी और सहायता की आवश्यकता नहीं थी। हवाईअड्डे पर सभी सेवाएं सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं।”