Emergency Landing: बेंगलुरु में निजी विमान की आपात लैंडिंग, नोज-लैडिंग गियर में खराबी, जानिये पूरा मामला

बेंगलुरु में एक निजी विमान के ‘नोज-लैडिंग गियर’ में खराबी आने के बाद पायलट ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के हवाई अड्डे पर बेहद कुशलता के साथ विमान को आपात स्थिति में उतारा। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 12 July 2023, 6:10 PM IST
google-preferred

बेंगलुरु: बेंगलुरु में एक निजी विमान के ‘नोज-लैडिंग गियर’ में खराबी आने के बाद पायलट ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के हवाई अड्डे पर बेहद कुशलता के साथ विमान को आपात स्थिति में उतारा। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंगलवार को एक निजी विमान ने एचएएल से बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरी लेकिन विमान के ‘नोज-लैंडिंग गियर’ में खराबी आ गई। विमान में पायलट और सह-पायलट के अलावा कोई यात्री नहीं था।

तकनीकी खराबी का पता चलने के बाद पायलट ने एचएएल हवाई अड्डे पर लौटने का फैसला किया।

पायलट द्वारा सतर्क किए जाने के बाद अधिकारियों ने क्षति कम करने के लिए रनवे पर अग्नि दमन फोम (फायर सप्रेशन फोम) की एक परत बिछा दी थी। विमान उतारते समय उसका अगला हिस्सा हवाई पट्टी के संपर्क में आने से आग लगने की आशंका थी।

हवाई अड्डे के अधिकारियों ने अग्निशमन कर्मियों को भी सचेत कर दिया था।

तस्वीर में दिख रहा है कि पायलट विमान के अगले हिस्से को हवा में रखने तथा दो पहियों पर विमान को संतुलित करने का प्रयास कर रहा है, लेकिन विमान के जमीन छूने के साथ ही उसका अगला हिस्सा हवाई पट्टी से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। पायलट और सह-पायलट सुरक्षित बाहर आ गए।

Published : 

No related posts found.