Elvish Yadav: यूपी पुलिस ने एल्विश यादव किया गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। यूपी पुलिस ने नोएडा से एल्विश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। एल्विश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया, पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 17 March 2024, 3:28 PM IST
google-preferred

नोएडा: यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। नोएडा पुलिस ने शनिवार को एल्विश यादव को गिरफ्तार किया। एल्विश यादव को सांपों के जहर की तस्करी से जुड़े मामले में पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। एल्विश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया।

पुलिस ने एल्विश के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत एक और नया मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस एल्विश को जिला एवं सत्र न्यायालय सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा में पेश किया गया।

अदालत ने एल्विश को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक रेव पार्टियों में सांपों की जहर सप्लाई करने के मामले में एल्विश यादव को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में पुलिस पहले की पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

एल्विश यादव समेत उससे जुड़े लोगों के खिलाफ नोएडा के सेक्टर 49 थाने में पहले की मुकदमा दर्ज हो चुका है। पुलिस ने मामले की जांच के बाद एल्विश को हिरासत में लिया।

Published : 
  • 17 March 2024, 3:28 PM IST

Advertisement
Advertisement