

उत्तराखंड के लांसडाउन वन प्रभाग में मंगलवार को एक हाथी मृत पाया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
ऋषिकेश: उत्तराखंड के लांसडाउन वन प्रभाग में मंगलवार को एक हाथी मृत पाया गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें: सुलझी सूडा निदेशक उमेश सिंह की पत्नी की हत्या की गुत्थी, भाई ने लगाए थे IAS पर आरोप
वन संरक्षक (शिवालिक सर्कल) प्रसन्न कुमार पात्रो ने बताया कि गार्ड ने सुबह झंडीचौर क्षेत्र में वयस्क नर हाथी के शव को देखा। झंडीचौर क्षेत्र पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से सटा हुआ है। पात्रो ने बताया कि बिजली के तार की चपेट में आने से हाथी की मौत हो गई। (भाषा)