इस राज्य के मुख्यमंत्री के घर पर एक घंटे तक गायब रही बिजली, जानें वजह

‘अर्थ ऑवर’ के उपलक्ष्य पर राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सिविल लाइन्स स्थित राजकीय निवास पर शनिवार रात को शाम साढ़े आठ बजे से एक घंटे तक बिजली बंद रखी गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 26 March 2023, 2:36 PM IST
google-preferred

जयपुर: ‘अर्थ ऑवर’ के उपलक्ष्य पर राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सिविल लाइन्स स्थित राजकीय निवास पर शनिवार रात को शाम साढ़े आठ बजे से एक घंटे तक बिजली बंद रखी गई। आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

बयान के अनुसार, ‘‘ऊर्जा के साधनों का विवेकपूर्ण उपयोग करने और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए रात साढ़े आठ बजे से एक घंटे के लिए बिजली बंद रखी गई।’’

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस दौरान मुख्यमंत्री निवास स्थित विभिन्न कार्यालयों में भी लाइट एवं उपकरण बंद रहे और कर्मियों ने मोमबत्ती की रोशनी में कार्य किया।