देश में इलेक्ट्रिक परिवहन का बुनियादी ढांचा होगा और मजबूत, जानिये इस खास योजना के बारे में

टॉरेंट पावर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने इलेक्ट्रिक परिवहन बुनियादी ढांचा क्षेत्र में प्रवेश करते हुए गुजरात में चार चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 August 2023, 2:10 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: टॉरेंट पावर ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने इलेक्ट्रिक परिवहन बुनियादी ढांचा क्षेत्र में प्रवेश करते हुए गुजरात में चार चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, टॉरेंट पावर ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा कि चार्जिंग स्टेशन अहमदाबाद में स्थापित किये गये हैं।

कंपनी ने कहा, “टॉरेंट पावर ने इलेक्ट्रिक परिवहन (ईवी) क्षेत्र में प्रवेश किया है। शुरुआत में इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज करने के लिए चार चार्जिंग स्टेशन अहमदाबाद में स्थापित किये गये हैं। दो और स्टेशन सूरत में स्थापित किए जाएंगे।”

कंपनी ने कहा कि निकट भविष्य में और शहरों में भी ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे।

टॉरेंट पावर के निदेशक वरुण मेहता ने कहा कि कंपनी व्यापक स्तर पर किफायती ईवी चार्जिंग नेटवर्क के लिए काम कर रही है।

कंपनी ने ईवी चार्जिंग नेटवर्क विकसित करने के लिए सीमेंस के साथ समझौता किया है।

No related posts found.