Election 2023: तेलंगाना में चुनावी बिगुल फूंकेंगे आज प्रधानमंत्री मोदी , महबूबनगर में करेंगे जनसभा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार दोपहर तेलंगाना के महबूबनगर में एक रैली को संबोधित करेंगे। अपने भाषण में वह राज्य में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस दोनों को निशाने पर ले सकते हैं। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 October 2023, 11:36 AM IST
google-preferred

हैदराबाद: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार दोपहर तेलंगाना के महबूबनगर में एक रैली को संबोधित करेंगे। अपने भाषण में वह राज्य में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस दोनों को निशाने पर ले सकते हैं।

तेलंगाना में आगामी कुछ महीनों में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर कहा था कि तेलंगाना के लोग बीआरएस के ‘‘कमजोर शासन’’ से थक चुके हैं और वे कांग्रेस के प्रति भी उतना ही ‘‘अविश्वास’’ रखते हैं।

उन्होंने कहा था, “मैं एक अक्टूबर को महबूबनगर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई की रैली को संबोधित करूंगा। तेलंगाना के लोग बीआरएस के कमजोर शासन से थक गए हैं। वे कांग्रेस के प्रति भी उतना ही अविश्वास रखते हैं। बीआरएस और कांग्रेस दोनों वंशवादी पार्टियां हैं, जिनका जनता की सेवा करने का कोई लक्ष्य नहीं है।’’

भाजपा की तेलंगाना इकाई के एक वरिष्ठ नेता ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राज्य के नेताओं की प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक का कोई कार्यक्रम नहीं है। हालांकि, प्रधानमंत्री हवाई अड्डे पर अगवानी के दौरान उनसे कुछ देर बातचीत कर सकते हैं।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘इस दौरे से तेलंगाना में पार्टी के चुनावी अभियान का आगाज होगा। वह (प्रधानमंत्री) लोगों को स्पष्ट संदेश देंगे।’’

प्रधानमंत्री अपने भाषण में केंद्र में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार के नौ साल के कार्यकाल के दौरान देश में हुए विकास को भी रेखांकित कर सकते हैं।

पार्टी सूत्रों ने बताया कि रैली के अलावा मोदी वर्चुअल माध्यम से 13,500 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने एक बयान में बताया था कि मोदी दोपहर लगभग सवा दो बजे महबूबनगर पहुंचेंगे, जहां वह सड़क, रेल, पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस और उच्च शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में 13,500 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे।

मोदी का तीन अक्टूबर को निजामाबाद में एक जनसभा को संबोधित करने और परियोजनाओं का शिलान्यास करने का भी कार्यक्रम है।

प्रधानमंत्री के दौरे को राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि राज्य विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रहा है, जो नवंबर-दिसंबर में हो सकते हैं।

भारत के निर्वाचन आयोग के ‘‘शीर्ष अधिकारियों’’ का एक दल चुनाव तैयारियों का जायजा लेने और विभिन्न पक्षकारों से बातचीत करने के लिए तीन अक्टूबर को तेलंगाना का दौरा करेगा।

इस बीच, केंद्रीय पर्यटन मंत्री और भाजपा की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने शनिवार को तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की आलोचना करते हुए कहा कि वह (राव) विभिन्न विकास गतिविधियों के मद्देनजर प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों में शामिल होने से बच रहे हैं।

No related posts found.