लखनऊ से इन शहरों के लिए एयर एशिया की आठ नई उड़ाने शुरू, सीएम योगी ने किया शुभारंभ

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को यूपी की राजधानी लखनऊ से आठ नई वायु सेवाओं का शुभारंभ किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

सीएम योगी ने किया लखनऊ से वायु सेवाओं का शुभारंभ
सीएम योगी ने किया लखनऊ से वायु सेवाओं का शुभारंभ


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ से एयर एशिया की आठ नई उड़ानों का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उनके साथ केन्द्र सरकार के नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तथा नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे। 

राजधानी लखनऊ से दिल्ली, गोवा, कोलकाता, मुंबई और बेंगलुरु के लिए एयर एशिया की इन नई वायुसेवाओं को केंद्र सरकार की मदद से शुरू किया गया है। इनमें से तीन फ्लाइट लखनऊ को दिल्ली और दो बेंगलुरु से जोड़ेंगी। इनके साथ ही कोलकाता, मुंबई और गोवा के लिए भी लखनऊ से एक-एक फ्लाइट शुरू की गई है।

यह भी पढ़ें | UP Politics: ओमप्रकाश राजभर ने सीएम योगी की मुलाकात, जानिये दोनों के बीच क्या हुई बात

इस मौके पर सीएम योगी ने के नागरिक उड्डयन विभाग समेत एयर एशिया के सभी अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वर्ष 2017 में प्रदेश की राजधानी लखनऊ की एयर कनेक्टिविटी मात्र 15 शहरों तक सीमित थी। उस समय मात्र 15 हवाई सेवाएं यहां से संचालित होती थीं, आज यह संख्या बढ़कर 30 से अधिक हो गई है।

सीएम योगी ने कहा कि मुझे बताते हुए प्रसन्नता है कि विगत 05 वर्ष के दौरान हमारी सरकार ने इस दिशा में बेहतरीन सफलता प्राप्त की है। 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में सिर्फ लखनऊ और वाराणसी, दो एयरपोर्ट ही पूरी तरह क्रियाशील थे। इनके साथ ही गोरखपुर और आगरा एयरपोर्ट आंशिक रूप से क्रियाशील थे। आज उत्तर प्रदेश में नौ हवाई अड्डे पूरी तरह क्रियाशील है। इसने उत्तर प्रदेश के विकास को नई ऊंचाई दी है।

यह भी पढ़ें | e-Pension Portal in UP: यूपी सीएम योगी ने ई-पेंशन की सेवा को किया लांच, जानिये इस डिजिटल प्लेटफार्म की खास बातें










संबंधित समाचार