देवरिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद का त्योहार

डीएन ब्यूरो

उत्तर प्रदेश देवरिया में ईद का का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया में गुरुवार को ईद का त्योहार बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जनपद के प्रमुख मस्जिदों पर रोजेदारों ने भारी संख्या में नमाज अता की, साथ ही एक- दूसरे के गले मिलकर ईद की बधाई दी। 

यह भी पढ़ें: 585 ईदगाहों व मस्जिदों में ईद की नमाज अदा, मांगी अमन-चैन की दुआएं

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस दौरान  सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी पुलिस बल तैनात था।  नगर पालिका प्रशासन  द्वारा साफ -सफाई का विशेष इंतजाम किया गया था। नमाज अदा के बाद जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर एक -दूसरे का मुंह मीठा कराया एवं ईद के इस पर्व पर आपसी भाईचारे का संदेश देने का कार्य किया गया।

कार्यक्रम में शहर के सम्मानित बड़े बुजुर्गों ने सभी बच्चों को सेवईं एवं मुंह मीठा कराया। और एक- दूसरे से गले मिलकर समाज में नई दिशा देने का कार्य किया । इस क्रम में शहर के अलावा छोटी बड़ी मस्जिदों पर रोजेदारों  ने नमाज अदा की। 

इस पावन मौके पर  असगर अली, अशरफ अली, तस्लीम फारूक अली, नुरुलिन अंसारी गफ्फार अंसारी, मुन्ना अंसारी, परवेज आलम, अजीत अंसारी रोशन आरा शमसुद्दीन, जमा दिन हैदर अली गुलाम नबी इस्माइल अंसारी कलाम अंसारी शाहिद अली तौफीक सहित तमाम लोग मौजूद रहे और एक- दूसरे से गले मिलकर मुंह मीठा कराया।  

इस दौरान रुद्रपुर,बरहज, सलेमपुर, लार, भाटपार रानी, भटनी, गौरी बाजार, रामपुर कारखाना, देसही देवरिया, तरकुलवा, पथरदेवा सहित छोटी बड़ी मस्जिदों पर रोजेदारों का तातां लगा रहा। सभी लोगों ने एक- दूसरे के गले मिलने के बाद मुबारक बाद दी एवं  मुल्क की अमन, शांति और सलामती के लिए दुआ की।










संबंधित समाचार