आजमगढ: 585 ईदगाहों व मस्जिदों में ईद की नमाज अदा, मांगी अमन-चैन की दुआएं, पूर्व MP धर्मेंद्र यादव ने दी मुबारकबाद

रमजान का पाक महीना पूरा होने के बाद आजमगढ़ में ईद का त्योहार धूमधाम व सौहार्द के साथ मनाया जा रहा है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2024, 2:35 PM IST
google-preferred

आज़मगढ़: रमजान का पाक महीना पूरा होने के बाद आजमगढ़ में ईद का त्योहार धूमधाम व सौहार्द के साथ मनाया जा रहा है। जनपद में 585 ईदगाहों व मस्जिदों में ईद की नमाज अदा करने के बाद लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर त्योहार की बधाई दी। 

आजमगढ़ से सपा के प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने लोगो के बीच उन्हे गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और कहा ईद का त्योहार अमन, चैन, भाईचारे का त्योहार हैं और सभी देशवासियो को ईद की बधाई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आजमगढ़ जिले में ईद की नमाज पुलिस प्रशासन के बीच शांतिपूर्ण तरीके से संपूर्ण कराई गई, त्योहार को सकुशल संपन्न करने के लिए साढे तीन हजार पुलिस फोर्स, पीएससी, सीआरपीएफ के जवान, एलआईयू  तो वहीं जिले के आला अधिकारी भी रहे।

जनपद में 585 जगहों पर ईद की नमाज अता की गई, जिसमें 249 ईदगाह व 336 मस्जिदें हैं। मुबारक चांद के साथ ही ईद की खुशियां शुरू हुईं। जिले में बड़ी संख्‍या में मुस्लिम समुदाय के लोग ईद-उल-फितर के त्यौहार की जनपद में धूम रही और लोगों ने दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।

रहमतों और बरकतों के पाक महीने रमजान ने अलविदा कहते हुए नई रोशनी और नई उमंग से हर आमो-खास को सराबोर कर दिया। लोगों ने मस्जिद दलाल घाट, मस्जिद जमातूर्य रसाद, जामा मस्जिद, ईदगाह बदरका, मस्जिद हरबंशपुर में ईद की नमाज अदा की।