भीलवाड़ा में धूमधाम से मनाई गई ईद, अमन-चैन की मांगी दुआ

राजस्थान के भीलवाड़ा में गुरुवार को ईद का पर्व बडे़ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2024, 7:05 PM IST
google-preferred

भीलवाड़ा: जनपद में गुरुवार को ईद का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया। सुबह ईदगाह में सामुहिक नमाज अदा की गई। जिसमें कांग्रेस प्रत्याशी डॉ.सीपी जोशी सहित कई पदाधिकारियों ने समाजजनों को ईद की बधाई दी।  इसके बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी।

यह भी पढ़ें: देवरिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ईद का त्योहार 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इससे पहले शहर काजी की सवारी बाहला स्थित नीलगरों की मस्जिद से निकली जो सीधे ईदगाह पहुंची। जहां कांग्रेस नेताओं ने उनकी दस्तारबंदी की गई। वहीं समाजजनों ने एक- दूसरे के घरों में पहुंचकर ईद की मुबारकबाद देने के साथ ही सिवईयों व खीर का आनंद लिया। 

यह भी पढ़ें: ईद के मौके पर बड़ा हादसा, नहर में नहाता बच्चा डूबा

सांगानेरी गेट स्थित ईदगाह पर डॉक्टर सीपी जोशी, धीरज गुर्जर, महेश सोनी, अक्षय त्रिपाठी, कैलाश व्यास, ओम नाराणीवाल आदि ने सभी से गले मिलाकर ईद की मुबारकबाद दी। 

पदम श्री अवार्डी अन्तरराष्ट्रीय कलाकार जानकीलाल भांड ने भी सभी को ईद की मुबारकबाद दी।। इस दौरान मुस्लिम धर्मावलंबियों ने ईद की नमाज अदा की और देश में अमन-चैन की दुआ मांगी।