स्कूली शिक्षा की तस्वीर बदलने का यूपी में हो रहा है प्रयास: डा. सतीश चन्द्र द्विवेदी, बेसिक शिक्षा मंत्री

यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्कूली शिक्षा को बढावा देने के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया।

Updated : 3 March 2020, 1:58 PM IST
google-preferred

लखनऊ: यूपी के स्कूलों की तस्वीर हम आम लोगों के साथ मिलकर बदलने के लिए तैयार हैं। स्कूल की कायाकल्प के लिए कई लोग सामने आए हैं। लोगों ने रुचि दिखाई है। स्कूलों को गोद लिया है। 

यह भी पढ़ेंः महोबा में आत्महत्या करने वाले किसान के परिवार से मिला सपा विधायकों का प्रतिनिधिमंडल

ये बाते बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहीं। 4 और 5 मार्च को राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट में कॉन्क्लेव का आयोजन होना है। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे और समापन समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल शामिल होंगी। देश और दुनिया की बड़ी कंपनियां आ रही है। कई विभाग मिल कर कायाकल्प को आगे  बढ़ाएंगे। 

स्थिति बेहतर हो।इसके लिए  फाउंडेशन लर्निंग कोर्स कराया जा रहा है। देश का सबसे बड़ा ट्रेनिंग प्रोग्राम निष्ठा टीचर ट्रेनिंग प्रोग्राम चल रहा है। आईसीआईसीआई फाउंडेशन, श्री अरविंदु सोसाइटी, allahabad bank, माइक्रोसॉफ्ट, icare समेत कई कंपनियां कल होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगी। 

यह भी पढ़ें: बढ़ती मंहगाई को लेकर सपा ने योगी सरकार को बताया जिम्मेदार, कही ये बात...

मंत्री बोलें की अभी सचिव और डायरेक्टर अलग-अलग बैठते हैं। अक्सर दोनों की ज़रूरत होती थी। दिक़्क़त आती थी। कई असुविधाओं को देखते हुए इलाहाबाद से लखनऊ शिफ्ट करने की बात है। कुछ वकीलों ने  डिप्टी सीएम से मिल कर शिफ्ट नही करने की मांग की थी।कोई कन्फ्यूजन नही है।बातचीत चल रही है।

Published : 
  • 3 March 2020, 1:58 PM IST

Advertisement
Advertisement