कोरोना वायरस के डर का असर, सील इलाकों में ना एंट्री ना एग्जिट, जानें क्या हैं नियम

डीएन ब्यूरो

पूरी दुनिया में तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस ने भारत में अपने पैर पसार लिए हैं। जहां पहले से ही हालात की गंभीरता को देखते हुए 21 दिन का लॉकडाउन कर दिया गया है, वहीं अब कुछ राज्यों में हॉटस्पॉट एरिया को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए सील किए गए इलाकों पर कैसा पड़ेगा असर..

दिल्ली-यूपी में कई इलाके सील (फाइल फोटो)
दिल्ली-यूपी में कई इलाके सील (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः लॉकडाउन के बावजूद कई इलाकों में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश और दिल्ली की सरकारों ने अब सख्त कदम उठाया है।

लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए बुधवार को उत्तर प्रदेश के 15 जिलों में हॉट स्पॉट को 14 अप्रैल तक के लिए और दिल्ली के 21 हॉट स्पॉट को अगले आदेश तक के लिए सील कर दिया गया है। जिससे कोई भी व्यक्ति बाहर ना निकले।

यह भी पढ़ें: भारत में लगातार बढ़ रही कोरोना मरीजों की संख्या, जानें ताजा आंकड़े

सील के दौरान 15 जिलों में चिन्हित किए गए हॉटस्पॉट में आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगेगी। जिसका मतलब है कि अब कोई भी जरूरी सामान लेने के लिए भी बाहर नहीं निकल पाएगा। जो भी व्यक्ति घर से बाहर निकलेगा उसके खिलाफ पुलिस सख्त एक्शन लेगी।

यह भी पढ़ें: रात 12 बजे से उत्तर प्रदेश के ये 15 जिले होंगे सील, हॉटस्पाट वाली जगहों पर नहीं निकल सकेगा कोई घर से बाहर

बता दें कि इन सील किए गए इलाकों को सैनिटाइज किया जाएगा, और इस दौरान सिर्फ पुलिस, सफाईकर्मी और स्वास्थयकर्मियों को ही आने-जाने दिया जाएगा। प्रशासन की तरफ से होम डिलीवरी की व्यवस्था की गई है, ऐसे में अगर हॉटस्पॉट वाले क्षेत्र में से किसी को कुछ जरूरत है तो वह प्रशासन से संपर्क कर सकता है।










संबंधित समाचार