केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बिगड़ी तबियत, दिल्ली AIIMS में भर्ती, हुए थे कोरोना संक्रमित

डीएन संवाददाता

केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया है, जिसके बाद इलाज के लिये उन्हें दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया है। निशंक इससे पहले कोरोना संक्रमित भी हो चुके हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती निशंक (फाइल फोटो)
दिल्ली एम्स अस्पताल में भर्ती निशंक (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया है, जिसके बाद इलाज के लिये उन्हें दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया है। निशंक इससे पहले कोरोना संक्रमित भी हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के बाद ((Post COVID Complications) की समस्याओं के कारण वे अस्वस्थ हुए हैं। 

यह भी पढ़ें | Lalu Yadav: लालू यादव के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट, इलाज के लिये दिल्ली AIIMS लाने की तैयारी, जानिये क्या है तकलीफ

बता दें कि इससे पहले शिक्षा मंत्री निशंक कोरोना से संक्रमित पाये गये थे। 21 अप्रैल को खुद एक ट्वीट करके उन्होंने यहा जानकारी दी थी कि वे कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि मेरे संपर्क में आए लोग टेस्ट करवाएं। उन्होंने यह भी कहा था कि मंत्रालय का कामकाज सामान्य रूप से चलता रहेगा।

यह भी पढ़ें | दिल्ली एम्स में भर्ती कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की हालत गंभीर, जानिये हेल्थ अपडेट

बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के बाद होने वाली तकलीफों (Post COVID Complications) के चलते ही शिक्षामंत्री निशंक की तबीयत बिगड़ी है। एम्स में अब उनका इलाज शुरू हो गया है।










संबंधित समाचार