केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की बिगड़ी तबियत, दिल्ली AIIMS में भर्ती, हुए थे कोरोना संक्रमित

केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया है, जिसके बाद इलाज के लिये उन्हें दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया है। निशंक इससे पहले कोरोना संक्रमित भी हो चुके हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 June 2021, 12:57 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्रीय शिक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक का स्वास्थ्य अचानक खराब हो गया है, जिसके बाद इलाज के लिये उन्हें दिल्ली AIIMS में भर्ती कराया गया है। निशंक इससे पहले कोरोना संक्रमित भी हो चुके हैं। बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के बाद ((Post COVID Complications) की समस्याओं के कारण वे अस्वस्थ हुए हैं। 

बता दें कि इससे पहले शिक्षा मंत्री निशंक कोरोना से संक्रमित पाये गये थे। 21 अप्रैल को खुद एक ट्वीट करके उन्होंने यहा जानकारी दी थी कि वे कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि मेरे संपर्क में आए लोग टेस्ट करवाएं। उन्होंने यह भी कहा था कि मंत्रालय का कामकाज सामान्य रूप से चलता रहेगा।

बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के बाद होने वाली तकलीफों (Post COVID Complications) के चलते ही शिक्षामंत्री निशंक की तबीयत बिगड़ी है। एम्स में अब उनका इलाज शुरू हो गया है।

Published :