ED Raid: राशन घोटाले में ईडी के सामने पेश नहीं हुए टीएमसी नेता शाहजहां शेख

तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले की जांच के तहत पूछताछ के लिए बुलाये जाने के बावजूद सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए।

Updated : 30 January 2024, 12:08 PM IST
google-preferred

कोलकाता: तृणमूल कांग्रेस नेता शाहजहां शेख करोड़ों रुपये के राशन वितरण घोटाले की जांच के तहत पूछताछ के लिए बुलाये जाने के बावजूद सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अधिकारियों के सामने पेश नहीं हुए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि ईडी कर्मी देर शाम तक यहां सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित जांच एजेंसी के कार्यालय में शेख का इंतजार करते रहे।

यह भी पढ़ें: अगर केंद्र ने 7 दिन में बंगाल का बकाया नहीं दिया तो विरोध प्रदर्शन शुरू करेंगे

अधिकारी ने बताया, ''हमने उन्हें पूछताछ के लिए अपने अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए बुलाया था। हालांकि, वह नहीं आए।''

शेख फरार है और ईडी ने इस महीने की शुरुआत में उनके लिए लुकआउट नोटिस जारी किया था।

यह भी पढ़ें: ईडी ने सोरेन के दिल्ली आवास पर डाला डेरा, भाजपा ने मुख्यमंत्री को ‘फरार’ बताया

अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी ने शेख के मोबाइल फोन की कॉल सूची प्राप्त कर ली हैं और आगे की जांच जारी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घोटाले के सिलसिले में छापेमारी के बाद ईडी ने 24 जनवरी को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखली में शेख के आवास को सील कर दिया था।

पांच जनवरी को जब ईडी अधिकारियों की एक टीम ने टीएमसी नेता के आवास में घुसने की कोशिश की तो भीड़ ने उन पर भी हमला कर दिया था।

Published : 
  • 30 January 2024, 12:08 PM IST

Advertisement
Advertisement