ED raid: ED ने की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद के छुपे ठिकानों पर छापेमारी

डीएन ब्यूरो

अंबा प्रसाद के ठिकानों पर देर रात तक चली ED छापेमारी, भारी मात्रा में कैश और दस्तावेज जब्त, 18 घंटे तक चली तहकीकात।पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद
कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद


नई दिल्ली: कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद और उनसे कथित तौर पर जुड़े कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर मनी लॉन्ड्रिंग संबंधित एक मामले की जांच के तहत को छापेमारी की ।  ईडी की ये रेड लगभग 18 घंटे तक चली । 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक अंबा प्रसाद ने कहा कि उनके घर पर ईडी की रेड इसलिए पड़ी क्योंकि उन्होंने बीजेपी में शामिल होने से इनकार कर दिया था।  

रांची और राज्य के कुछ अन्य शहरों में लगभग 17-18 परिसरों पर छापे मारे गए।  अंबा प्रसाद हजारीबाग जिले की बड़कागांव विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करती हैं।  

प्रवर्तन निदेशालय कथित अवैध रेत खनन, जबरन वसूली और कुछ अन्य अपराधों से संबंधित कई प्राथमिकियों के आधार पर धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की है। 

दरअसल ये पूरा मामला जमीन घोटाले से जुड़ा हुआ है।  कुछ समय पहले ही अंबा प्रसाद और उनके परिवारवालों का नाम एक जमीन विवाद में सामने आया था।  जिसमें उनपर और उनके परिवार पर सरकारी जमीन पर कब्जा करने का प्रयास करने का आरोप लगा था और उसकी चारदीवारी भी जिला प्रशासन ने गिरा दी थी। 

अंबा प्रसाद लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं, वहीं ईडी ने छापेमारी कर दी. इससे पहले अंबा प्रसाद ने यशवंत सिन्हा से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद भी मांगा था। 










संबंधित समाचार