पंजाब में आप विधायक जसवंत सिंह गज्जन माजरा को ईडी ने हिरासत में लिया: पार्टी नेता का दावा

पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के एक नेता ने दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को राज्य में पार्टी के विधायक जसवन्त सिंह गज्जन माजरा को ‘हिरासत में’ ले लिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 6 November 2023, 6:16 PM IST
google-preferred

चंडीगढ़: पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) के एक नेता ने दावा किया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को राज्य में पार्टी के विधायक जसवन्त सिंह गज्जन माजरा को 'हिरासत में’ ले लिया है।

‘आप’ नेता के दावे पर ईडी की ओर से तत्काल कोई स्पष्टीकरण नहीं आया है। आप नेता ने अपना नाम उजागर नहीं करने की गुजारिश की है।

गज्जन माजरा की 'हिरासत' की खबरों के बारे में संपर्क करने पर ‘आप’ की पंजाब इकाई के प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा, 'जिस तरह से ईडी ने उन्हें एक जनसभा से हिरासत में लिया है, वह पार्टी को बदनाम करने की भाजपा की राजनीति को दर्शाता है।'

गज्जन माजरा से तत्काल संपर्क नहीं हो सका। कंग ने कहा कि ‘आप’ में शामिल होने से पहले से गज्जन माजरा एक मामले का सामना कर रहे थे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीबीआई ने 40 करोड़ रुपये की कथित बैंक धोखाधड़ी के मामले में गज्जन माजरा से जुड़े परिसरों पर पिछले साल मई में छापेमारी की थी।

पिछले साल सितंबर में, ईडी ने कथित बैंक ऋण धोखाधड़ी से संबंधित धन शोधन की जांच के तहत गज्जन माजरा से जुड़े कई परिसरों में छापेमारी की थी।

ईडी की टीम ने तब छापेमारी के बाद 32 लाख रुपये नकद, कुछ मोबाइल फोन और हार्ड ड्राइव जब्त किए थे।

Published : 
  • 6 November 2023, 6:16 PM IST

Advertisement
Advertisement