Earthquake: दिल्ली-NCR में देर रात महसूस किये गये भूकंप के झटके

देर रात दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। इस भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Updated : 30 August 2024, 8:20 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: अफगानिस्तान (Afganistan) में आये भूकंप (Earthqauke) के जोरदार झटकों का असर एनसीआर (NCR) में महसूस किया गया है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 दर्ज की गई है। भूकंप 255 किलोमीटर की गहराई में आया था।

डाइनामाइट संवाददाता के मुताबिक अफगानिस्तान के समयानुसार भूकंप सुबह 11 बजकर 26 मिनट पर आया। इस भूकंप का प्रभाव दिल्ली तक देखने को मिला है। भूकंप का केंद्र काबुल (Kabul) से कुछ ही दूरी पर स्थित था। भूकंप की तीव्रता इतनी अधिक थी कि एनसीआर की धरती भी दहल उठी। हालांकि इस भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है।

 अफगानिस्तान में पहले भी भूकंप के झटके
आपकी जानकारी के लिये बता दें कि दो हफ्ते पहले भी अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.8 मापी गई थी। राहत की बात यह थी कि उस समय भी भूकंप से कोई भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था।

आपको बता दें कि हफ्ते भर पहले जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) में भी भूकंप के जोरदार झटके लोगों द्वारा महसूस किये गये थे। कई लोगों की नींद भूकंप के झटकों से खुली थी। भूकंप के झटके राज्य के बारामूला (Baramula) व पुंछ और श्रीनगर (Srinagar) के आस-पास महसूस किये गये थे। 

कब आता है भूकंप?
भूकंप तब आता है जब धरती की ऊपरी सतह की प्लेटें (Plates) एक-दूसरे से टकरा जाती हैं। इस कारण वहां पर भूकंप आने की संभावना पैदा हो जाती है। इस दौरान यह प्लेटें एक-दूसरे के क्षेत्रों में धूसने की कोशिश करती हैं और रगड़ जाती हैं।

फिर फ्रिक्शन (Friction) के कारण धरती डोलने लग जाती है। बहुत बार धरती (Earth) पर दरारें भी आ जाती हैं। बहुत सी संवेदनशील जगहों पर यह दौर हफ्तों या महीनों तक चलता रहता है और समय-समय पर ऊर्जा निकलती है।

Published : 
  • 30 August 2024, 8:20 AM IST