Earthquake in Delhi: दिल्ली में भूकंप के झटके, जानिये रिक्टर स्केल पर तीव्रता और ताजा अपडेट

देश की राजधानी दिल्ली में गुरूवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गये। जानिये रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता और ताजा अपडेट

Updated : 28 January 2021, 10:26 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह अबसे थोड़ी ही देर पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए है। पश्चिमी दिल्ली में सुबह 9 बजकर 17 मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किये। राहत की बात यह है कि इससे फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.8 रही। कही से भी किसी तरह के नुकसान की फिलहाल खबर नहीं है। इससे संबंधित और ज्यादा विवरण का इंतजार किया जा रहा है।

राजधानी दिल्ली और इससे लगे एनसीआर क्षेत्र में पिछले कुछ समय से भूकंप के झटके लगातार महसूस किये जा रहे हैं। इससे पहल 13 जनवरी को भी नोए़डा में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिसकी तीव्रता 2.9 मापी गई थी।

इससे पहले दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में 25 दिसंबर को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।