Earthquake in Kullu: भूकंप से कांपी कुल्लू की धरती, घरों से बाहर निकले लोग

हिमाचल प्रदेश के कुल्लू क्षेत्र में दूसरी बार भूकंप आया है। भूकंप के कारण लोग घबरा कर अपने घरों से बाहर निकले। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए अधिक जानकारी

Updated : 3 February 2025, 11:13 AM IST
google-preferred

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सोमवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। यह भूकंप सुबह करीब 6:50 बजे आया और रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.4 मापी गई। भूकंप के झटके कुल्लू के अलावा आस-पास के कुछ जिलों में भी महसूस किए गए, हालांकि राहत की बात यह है कि अब तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है।

घरों बाहर निकले लोग

डाइनामइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार,  भूकंप के बाद स्थानीय प्रशासन ने स्थिति का जायजा लिया और लोगों से शांत रहने की अपील की। साथ ही, स्थानीय अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि किसी भी प्रकार की आपातकालीन सहायता की आवश्यकता होने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी।

हफ्ते में लगातार दूसरा भूकेंप

यह भूकंप पिछले कुछ दिनों में क्षेत्र में महसूस होने वाला दूसरा प्रमुख भूकंप था। इससे पहले रविवार को राजस्थान के बीकानेर क्षेत्र में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के अनुसार, बीकानेर में भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई थी, और इसका केंद्र 10 किमी की गहराई पर था। हालांकि, बीकानेर में भी किसी प्रकार का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन अचानक आए इन झटकों से लोग घबराए जरूर थे।

कोई बड़ा नुकसान नहीं 

वर्तमान में कुल्लू में भूकंप के बाद स्थिति सामान्य है और कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है। स्थानीय प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीम मुस्तैदी से स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आवश्यकता पड़ने पर त्वरित सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं।
 

Published : 
  • 3 February 2025, 11:13 AM IST