महराजगंज में अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दर्जनों सीज; पढ़ें पूरी खबर

डीएन ब्यूरो

महराजगंज में अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

दर्जन भर से ई रिक्शा ज्यादा सीज
दर्जन भर से ई रिक्शा ज्यादा सीज


महराजगंज: शासन के निर्देश पर जिले में अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा, टेंपो और टैक्सियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। परिवहन विभाग 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष अभियान चला रहा है, जिसमें बिना रजिस्ट्रेशन और नियमों का उल्लंघन कर चल रहे वाहनों को जब्त किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Maharajganj News: सिंचाई विभाग की टीम को ग्रामीणों ने रोका, जमकर हुआ हंगामा, जानिए पूरा मामला

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जिले के एआरटीओ विनय कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई तेज कर दी गई है। अब तक की गई छापेमारी में एक दर्जन से अधिक ई-रिक्शा जब्त किए जा चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि अवैध वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके और शहर में सुचारू परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

यह भी पढ़ें | कोल्हुई: पेट्रोल पंप पर दादागिरी पड़ी महंगी, पुलिस ने लिया ये एक्शन

परिवहन विभाग ने ई-रिक्शा चालकों को भी निर्देश दिया है कि वे सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ नियमानुसार वाहन का संचालन करें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।










संबंधित समाचार