महराजगंज में अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, दर्जनों सीज; पढ़ें पूरी खबर

महराजगंज में अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 1 April 2025, 7:02 PM IST
google-preferred

महराजगंज: शासन के निर्देश पर जिले में अवैध रूप से संचालित ई-रिक्शा, टेंपो और टैक्सियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। परिवहन विभाग 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विशेष अभियान चला रहा है, जिसमें बिना रजिस्ट्रेशन और नियमों का उल्लंघन कर चल रहे वाहनों को जब्त किया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक जिले के एआरटीओ विनय कुमार के नेतृत्व में यह कार्रवाई तेज कर दी गई है। अब तक की गई छापेमारी में एक दर्जन से अधिक ई-रिक्शा जब्त किए जा चुके हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि अवैध वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके और शहर में सुचारू परिवहन व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।

परिवहन विभाग ने ई-रिक्शा चालकों को भी निर्देश दिया है कि वे सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ नियमानुसार वाहन का संचालन करें, अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Published : 
  • 1 April 2025, 7:02 PM IST

Advertisement
Advertisement