खटीमा: मॉर्निंग वॉक पर निकले सीएम धामी ने स्कूली बच्चों से जानिए क्या की बातचीत

खटीमा में शुक्रवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान सीएम धामी ने बड़े बुजुर्गों और बच्चों से की बातचीत। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 12 April 2024, 11:45 AM IST
google-preferred

खटीमा: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अक्सर अपने अलग अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। आज खटीमा में शुक्रवार सुबह मॉर्निंग वॉक करते हुए सीएम धामी स्कूली बच्चों की एक बस में सवार हो गए । सीएम को देखकर बच्चे बहुत उत्साहित हो गए।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुष्कर सिंह धामी इस दौरान स्कूली बच्चों से बातचीत करते दिखाई दिये। उन्होंने बच्चों से उनकी क्लास, स्कूल और पढ़ाई के बारे में बातचीत की। सीएम ने बच्चों से पूछा- इतने सुबह उठ जाते हो अपने से या उठाना पड़ता है। पुष्कर सिंह धामी बस में बैठे छोटे बच्चों को लाड़ दुलार करते भी दिखाई दिये।

स्कूली बच्चों से बातचीत के अलावा सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा गांव के क्षेत्रीय लोगों से भी मुलाकात की। गत गुरुवार को  उत्तराखंड में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के दौरे के बाद, सीएम धामी उनका संदेश लेकर लोगों तक पहुंचे ।
 

Published : 
  • 12 April 2024, 11:45 AM IST

Advertisement
Advertisement