राजस्थान में जागरण के बीच मौत का तांडव, ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं सहित तीन की मौत

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में पटरी पार कर रहे पति, पत्नी एवं साली की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

फाइल फोटो
फाइल फोटो


चित्तौड़गढ़: राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा में पटरी पार कर रहे पति, पत्नी एवं साली की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार पुलिस सूत्रों ने बताया  शनिवार रात रेलवे स्टेशन के समीप एक मंदिर पर रात्रि जागरण चल रहा था

यह भी पढ़ें | Crime In Rajasthan: महिला ने बाड़मेर के पूर्व विधायक और आठ अन्य पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

जिसमें शामिल होने के लिए मोची मौहल्ला निवासी मनोहर लाल धोबी उसकी पत्नी ललिता और साली जयश्री पटरी पार कर रहे थे कि बांद्रा-उदयपुर ट्रेन आ गई जिसका हार्न मंदिर पर तेज आवाज में बज रहे डीजे के कारण उन्हें सुनाई नहीं दिया और तीनों चपेट में आ गए।

इससे दोनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि घायल मनोहर की अस्पताल ले जाते हुए मौत हो गई।

यह भी पढ़ें | इस राज्य में महिलाओं ने संभाली ट्रेन के परिचालन की कमान, पढ़ें जरूरी खबर

घटना से मंदिर पर हाहाकार मच गया और शोक पसर गया। जागरण का कार्यक्रम मृतक मनोहर लाल के भाई ने ही आयोजित किया था। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रविवार को शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिये।










संबंधित समाचार