गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का दसवां कार्यक्रम हुआ आयोजन, बच्चों को मुफ्त में बांटी गई किताबें

डीएन ब्यूरो

इन दिनों गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र और छात्राओं को बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया जाता है। इसी सिलसिले में बुधवार को गंगापुर के स्कूल में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का दसवां कार्यक्रम आयोजित किया गया था। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में टीचर
गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम में टीचर


गंगापुर(भीलवाड़ा): बुधवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय जुनावास गंगापुर में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का दसवां कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस दौरान बच्चों को स्वच्छता, नशा मुक्ति और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई गई है। 

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दी गंगापुर क्षेत्र को ADJ स्थायी कोर्ट की सौगात, अधिवक्ताओं में खुशी की लहर

इस कार्यक्रम का शुभारंभ अध्यक्ष दिनेश श्रोत्रिय, संरक्षक सुरेश सिंघवी, प्रधानाध्यापक निसार अहमद, अध्यापक  देवकिशन जीनगर, प्रकल्प प्रभारी लल्लूनारायण शर्मा ने किया था। कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान मां भारती, मां सरस्वती और युग पुरुष स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर तिलक लगाकर दीप प्रज्जवलन कर वन्दे मातरम गाने से किया गया। इस दौरान शाखा सचिव अरविंद चौधरी ने परिषद के गुरु वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प के बारे में जानकारी भी दी।

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा: कागजों में सिमटी रह गई सरकार की घोषणा, अभी तक नहीं शुरू हुई प्रेम सागर की मरम्मत

इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्रधानाचार्य निसार अहमद ने परिषद परिवार का धन्यवाद किया। कार्यक्रम संचालन प्रकल्प प्रभारी लल्लूनारायण शर्मा ने किया। शाखा संरक्षक सुरेश सिंघवी ने स्वच्छ्ता, नशा मुक्ति और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में 12 टीचर, 3 सहायक कर्मचारीयों को सम्मानित किया गया, और जरूरतमंद बच्चों को किताबें और पुस्तकें दी गई। 

यह भी पढ़ें: भीलवाड़ा: मौत की आगोश में झुग्गी झोपड़ियां, हाई टेंशन तारों के बीच बसे हैं घर

विद्यार्थियों की कुल उपस्थिति 140 रही, राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति हुई। इस अवसर पर प्रशांत सिंघवी, विनोद पंचोली, सुनील जोशी परिषद् सदस्य, विद्यालय के  टीचर आदि उपस्थित रहे।










संबंधित समाचार