गंगापुर: सड़क पर पड़ी जख्मी गाय को देख गंगापुर SDM ने कराया इलाज, भिजवाया गौशाला
नेशनल हाईवे पर रात को निराश्रित गौ वंश के सड़क पर जमावड़े की समस्या बढ़ती जा रहा है। इसके कारण अक्सर कई बड़े हादसे होते हैं। ऐसा ही एक मामला सोमवार की रात को देखने को मिला है। जहां सड़क पर एक जख्मी गाय पड़ी हुई थी, जिसके बाद उसे एसडीएम गंगापुर ने उपचार करवाया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..