Rajasthan: गंदे पानी से हो रही परेशानियों को लेकर आक्रोशित महिलाओं ने पालिका ईओ को घेरा
गुरुवार को अपनी समस्याओं को लेकर आक्रोशित महिलाओं ने पालिका कार्यालय में ईओ विजेश मंत्री का घेराव कर समस्याओं के समाधान की मांग की है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..
गंगापुरः वार्ड नं 7 में हो रही कई मुश्किलों को लेकर आक्रोशित डेढ़ दर्जन महिलाओं ने आज पालिका कार्यालय में ईओ विजेश मंत्री का घेराव कर समस्याओं के समाधान की मांग की है। महिलाओं का कहना है कि वार्ड नं 7 में जलभराव की समस्या अब बढ़ती ही जा रही है, जिससे सभी को कई परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: चोरों ने सुने मकान को बनाया निशाना, उड़ाए लाखों रुपए और कीमती आभूषण
साथ ही उन्होनें कहा की खाली जगहों में बारिश का पानी जमा होने से जानलेवा बीमारियां पनप रही हैं। नालियों की नियमित रूप से सफाई नहीं होने के कारण मलबा भर जाने से गन्दा पानी सड़कों पर बहता रहता है, जिससे उधर से गुजरना मुश्किल हो जाता है। इसी दौरान क्षेत्रीय पार्षद कमलेश पाठक और नेता प्रतिपक्ष ओमप्रकाश चंदेल ने भी समस्या गम्भीर बताते हुए जल्द से जल्द कारवाई करने की बात कही।
यह भी पढ़ें |
गंगापुर: स्कूल में पर्यायवरण संरक्षण का कार्यक्रम किया गया आयोजित, बच्चों ने पौधारोपण कर लिए संकल्प
यह भी पढ़ें: मारुति ने अल्टो विटारा और Baleno समेत अन्य माडलों के दाम घटाए
इसके बाद ईओ विजेश मंत्री ने बताया कि जलभराव की समस्या पर तत्काल प्रभाव से सेक्शन मशीन लगाकर भरा पानी खाली करवाया जाएगा और खाली जगहों के मालिकों को नोटिस जारी कर सफाई करवाई जाएगी। वार्ड क्षेत्र में सफाई व्यवस्था भी नियमित करने के लिए कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिया है।
यह भी पढ़ें |
Bhilwara: स्कूल के बच्चों को थाना प्रभारी ने दी यातायात नियमों की जानकारी, बताए हेलमेट के महत्तव